शनिवार, 31 मार्च 2012

एक गीत सबके लिए; मेरे लिए, आपके लिए!

एक गीत सबके लिए; मेरे लिए, आपके लिए!


म्यूनिसपॉलिटी के दफ्तर में/

थाने-कोर्ट-कचहरी में/

इलेक्ट्रिसिटी के दफ्तर में/

शाम-सुबह-दोपहरी में/

बेशर्मी से मांगे पैसा।

बगैर पैसा काम कैसा?

इनको सबक सिखाना होगा/

गली-गली शोर मचाना होगा/

बोलना होगा हल्ला मन से/

तन में जोश जगाना होगा।

बदलाव देश में लाना होगा।





चुप्पी हमको तोड़नी होगी...

बेड़ी हमको तोड़नी होगी।

उठना होगा; जोश से...

आक्रोश करो; कुछ रोष करो!





आफिस-आफिस/ अफसर-अफसर/

मांगे कोई हमसे जो रिश्वत/

खींचके मारो उसको थप्पड़/

कर दो हल्ला जोर से/

जगा दो दुनिया शोर से/

इनको सबक सिखाना होगा/

गली-गली शोर मचाना होगा/

बोलना होगा हल्ला मन से/

तन में जोश जगाना होगा।

बदलाव देश में लाना होगा।



चुप्पी हमको तोड़नी होगी...

बेड़ी हमको तोड़नी होगी।

उठना होगा; जोश से...

आक्रोश करो; कुछ रोष करो!



डरो नहीं; और न घबराओ/

मिलकरजुलकर सब हाथ बढ़ाओ।

भ्रष्टाचार का गजब है खेला।

क्या कर लेगा एक अकेला।

मत सोचो, कुछ ऐसा-वैसा।

जो चाहो बदलोगे वैसा।

उठो; जवानो आग भरो/

मन में कुछ विश्वास भरो।

मुट्ठी भींचो; गाओ गीत।

यकीन मानो होगी जीत।

गली-गली शोर मचाना होगा/

बोलना होगा हल्ला मन से/

तन में जोश जगाना होगा।

बदलाव देश में लाना होगा।

चुप्पी हमको तोड़नी होगी...

बेड़ी हमको तोड़नी होगी।

उठना होगा; जोश से...

आक्रोश करो; कुछ रोष करो!

मंगलवार, 27 मार्च 2012

यह व्यंग्य मेरे पहले व्यंग्य संग्रह-‘फोकट की वाहवाही’ का एक हिस्सा है। मेरा सौभाग्य है कि

संग्रह का नामकरण मशहूर फिल्म लेखक अशोक मिश्राजी (वेलडन अब्बा, वेलकम टू सज्जनपुर आदि ) ने किया है। वे ही इस संग्रह की प्रस्तावना भी लिखेंगे।
सभी का सहयोग और मार्गदर्शन अपेक्षित है।

(लेखन समय : 20 अक्टूबर 2000)


कुंठित आत्माएं

जनाब, कुंठाएं यू ही नहीं जन्मतीं। सालों के निरर्थक, कठिन और धूल-धूसरित हो चुकीं महत्वाकाक्षांओं के गर्भ से पल्लवित होती हैं कुंठाएं। एक अच्छा, खासकर चर्चित आलोचक बनने के लिए दबी- कुचली, क्षत-विक्षत विचार शैली का धनी होना पहली प्राथमिकता है।

जो जितना अधिक कुंठित होगा, वह उतना ही प्रभावशाली आलोचक बनेगा। वैसे भी एक बेहतर आलोचक वहीं है, जो सिवाय आलोचना के एक शब्द भी न बोले। हमारे देश में तो ऐसे प्रतिभाशाली आलोचक भी हैं, जो बिना कुछ कहे आंखों ही आंखों में वह कर दिखाते हैं कि; लोग उनसे बचने में ही खुद की भलाई समझते हैं।

कहा जाता है कि कुछ भी सीखें सबसे पहले उसका प्रयोग ऐसे लोगों या स्थान पर करें जहां परिणामों के घातक होने की संभावनाएं न के बराबर हों। इस मामले में घर और घरवालों से अच्छा और कोई भी ही नहीं सकता। यदि आप भी कुंठित हो चुके हैं और अपनी भड़ासा निकालने के लिए आलोचना शैली का सहारा चाहते हैं, तो जनाब! सबसे पहले आप घर से ही शुरुआत करें। बात-बेबात पत्नी या बच्चों की आलोचना करके उन्हें हतोत्साहित करने की आदत डालें। इसकी कतई चिंता न करें कि कहीं पत्नि या बच्चे आपको दुत्कारने न लगें। धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा। जब आपको महसूस होने लगे कि आपकी पत्नि और बच्चे आपसे बातचीत करने से कतराने लगे हैं, तो समझ लीजिए कि आप आलोचक बनने के पहले सोपान पर चढ़ने में सफल रहे हैं।

घर में सफलता प्राप्त होने के बाद दफ्तर और आस-पड़ोस में अपने संगी-साथियों की आलोचनाएं करना शुरू कर दें। जहां तक औरतों की बात है, तो वे जन्मजात आलोचक होती हैं और यदि कोई महिला दुर्भाग्यवश इस गुण से वंचित रह गई हो; तब भी उसे आलोचक बनने के लिए पुरुषों की तुलना में कम मेहनत करनी पड़ेगी। एक अच्छा पड़ोसी कभी एक बेहतर आलोचक नहीं बन सकता, क्योंकि ऐसे लोग अपने संकोच या व्यवहारवश अपनी कुंठाएं दबाकर रखते हैं। एक पड़ोसी; चर्चित आलोचक तभी बन सकता है, जब उसे इस बात का पल-पल एहसास होने लगे कि; अमुक पड़ोसी का रहन-सहन उससे कहीं ज्यादा उम्दा है।

शुरुआत में उसे बेशक अपने पड़ोसी की आलोचना करने में दिक्कत होगी, परंतु ज्यों-ज्यों उसकी मानसिकता में कुंठित भावनाएं उनभरने लगेंगी त्यों-त्यों आलोचक शैली में निखार आता जाएगा। कुंठित सोच के अभाव में खुलकर आलोचना करना संभव नहीं होगा।

एक नवोदित आलोचक को दो खास बातें हमेशाा गांठ बांधकर रखना चाहिए। पहली-उसे किसी के भीतर अच्छाइयां कतई नहीं दिखें। दूसरा-अपनी गपशप-बहशों और लेखन में केवल बुराइयों को ही स्थान दें।

हमारे देश में अलोचकों की अपनी एक सभ्यता और संस्कृति है। इनकी जमात किसी भी जमी-जमाई महफिल में अफरातफरी का महौल बरपाने की कूवत रखती है। भारतीय साहित्य क्षेत्र में आलोचकों की बेशुमारी है। अन्य विधाओं में परास्त लोग अपनी कुंठित भावनाएं दबाए रखते हैं, लेकिन साहित्य क्षेत्र की कुंठित आत्माएं अपनी कुंठाओं को कुचलने के बजाय उन्हें मुखरित करके आलोचना का रूप दे देती हैं। अपनी भड़ास निकालने में ये आत्माएं कतई संकोच नहीं करतीं।

इन अलोचकों की आलोचनाएं भी साधारण नहीं होतीं, किसी की भी बनी बनाई मार्केट वेल्यू हो सरेराह चीथड़े-चीथड़े कर डालने की असाधारण ताकत रखती हैं साहित्य की कुंठित आत्माएं। साहित्यिक महफिलों में ये कुंठित आत्माएं बहुतायत में मिल जाएंगी।

बहरहाल, जहां तक साहित्य की कुंठित आत्माओं की बात है, तो इनकी महिमा अपरंपार है। इनका कोई एक मजहब, सिद्धांत और नियम-कायदे नहीं होते। कहीं भी आसानी से अपने लिए जगह बनाना, घुलमिल जाना इनका हुनर होता है और माहौल बिगाड़ना इनकी आदत, इनका पेशा।

सोमवार, 26 मार्च 2012



यह व्यंग्य मेरे पहले व्यंग्य संग्रह-‘फोकट की वाहवाही’ का एक हिस्सा है। मेरा सौभाग्य है कि

संग्रह का नामकरण मशहूर फिल्म लेखक अशोक मिश्राजी (वेलडन अब्बा, वेलकम टू सज्जनपुर आदि ) ने किया है। वे ही इस संग्रह की प्रस्तावना भी लिखेंगे।
सभी का सहयोग और मार्गदर्शन अपेक्षित है।

अमिताभ बुधौलिया


(लेखन समय : 18 अप्रैल 2005। पाकिस्तान के तात्कालिक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भारत आए थे)
शनि पर शंका


मियां मसूरी मुझे पान की गुमठी पर टकरा गए। गुमसुम... किसी गहरी सोच में डूबे हुए। मैंने उन्हें चिकोटी भरी-अमां मियां, क्या बात है? उन्होंने तिरछी नजरों से मुझे ऐसे घूरा, मानो मैंने उनकी तपस्या भंग कर दी हो। कुछ देर यूं ही टकटकी लगए देखते रहने के बाद उन्होंने अचानक ऐसे सवाल किया, मानो कोई किसी पर सांप छोड़ देता है- जनाब, सुना है सारे ग्रहों ने इस बार शनिदेव को राजा चुना है? मैंने सहज अंदाज में कंधे उचकाते हुए कहा- मियां शनि राजा बने या भिखारी, आपका क्या बिगाड़ लेगा?

उनके शब्दों में नाराजगी झलकी-कहा जाता है कि शनिदेव जब भी पावर में आते हैं, कुछ न कुछ गड़बड़ी जरूर करते हैं?

इस बार मेरा लहजा व्यंग्यात्मक था-मियां शनिदेव को तेल लगाना... मेरा मतलब, दान दक्षिणा शुरू कर दीजिए, कोई बाल बांका भी नहीं कर सकेगा! वे पिनक पड़े-आप हर वक्त मजाक न किया करें। सालों पापड़ बेलने और मिन्नते करने के बाद कहीं पड़ोसी मुल्क से रिश्ते ठीक ठाक होने जा रहे हैं.. ऐसे में शनिदेव का मिजाज बिगड़ गया तो...? मैं थोड़ा गंभीर हुआ-मियां, क्या आपको भरोसा है कि मुशर्रफ की इस दिल्ली यात्रा के बाद दिलों की दूरियां सिमट जाएंगी? वे आसमान की ओर हाथ उठाते हुए बोले- या खुदा इस बार ऐसा ही हो?

मैंने फायर किया-खुदा आमीन... लेकिन मियां, जब आगरा आकर भी मुशरर्फ का दिमाग ठिकाने पर नहीं आया, तो क्या दिल्ली में पुराना मर्ज ठीक हो पाएगा। उनके माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई थीं। वे बोले-मेरी चिंता एक और भी है...? मैंने उत्सुकता से पूछा-वो क्या...? वे बेहद गंभीर होकर बोले- दरअसल जब से शनिदेव के राज्याभिषेक की बात मालूम पड़ी है, चिंता और बढ़ गई है। मैंने हैरानी जताई-मियां मुशर्रफ की यात्रा का शनिदेव के राजा बनने से भला क्या ताल्लुक..? उनके शब्द इस बार बेहद तीखे थे-जनाब, मुशर्रफ शनिवार को भारत पधारे हैं।

मैं उनकी बात समझ गया था। मैंने व्यंग्य तीर छोड़ा- मियां राहु (अमेरिका) और केतु (चीन) अपने देश का कुछ नहीं बिगाड़ सके तो अकेला शनि (मुशर्रफ) क्या कर लेगा? वे ठंडी सांस लेते हुए बोले-फिर भी सतर्कता तो जरूरी है। मैंने आखिरी तीर छोड़ा- फिलहाल तो मियां शनिदेव को जमकर तेल मलिए, संभव है, उनकी दृष्टि बदल जाए।

शनिवार, 24 मार्च 2012



यह व्यंग्य मेरे पहले व्यंग्य संग्रह-‘फोकट की वाहवाही’ का एक हिस्सा है। मेरा सौभाग्य है कि

संग्रह का नामकरण मशहूर फिल्म लेखक अशोक मिश्राजी (वेलडन अब्बा, वेलकम टू सज्जनपुर आदि ) ने किया है। वे ही इस संग्रह की प्रस्तावना भी लिखेंगे।
सभी का सहयोग और मार्गदर्शन अपेक्षित है।
अमिताभ बुधौलिया





अमरकंटक से कांटों का खेल

(लेखन समय : अप्रैल 2005। उमा भारती को नवंबर, 2004 में अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। उमा भारती को एक पुराने आपराधिक मामले के चलते 23 अगस्त, 2004 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया था और बाबूलाल गौर सीएम बनाए गए थे। मामले से बरी होने के बाद जब उन्हें दुबारा सीएम नहीं बनाया गया, तब वे नाराज हो गई थीं।)

मियां के माथे पर चिंता की सलवटें बन-बिगड़ रही थीं। वे अंगुलियों पर बार-बार कुछ गिनती कर रहे थे। मैंने चिकोटी भरी- अमां मियां! क्या कोई लाटरी-वाटरी लग गई है, जो अंगुलियों पर हिसाब-किताब कर रहे हो? उन्होंने टेढ़ी नजरों से मुझे घूरा आप तो बस... हर वक्त मजाक के मूड़ में रहते हैं...! मैंने गंभीरता ओढ़ी मियां-फिर अंगुलियों पर क्या जोड़-तोड़ कर रहे हो?
इस बार वे किसी महान गणितज्ञ की शैली में थे-जनाब, मैं तो यह केलकुलेट कर रहा हूं कि क्या उमाश्री अपने ही दल के तीन चौथाई विधायकों के दिल बदल सकेंगी? मैं उनके कहने का आशय समझ गया था। मेरा लहजा व्यग्यांत्मक था- मियां आप जैसे भले मानुष को राजनीति की पचड़ेबाजी से कोसों दूर रहना चाहिए। जहां तक उमाश्री की बात है, फिलहाल उनके संग ‘न तीन में, न तेरह में’ कहावत जैसी स्थिति बनी हुई है।
इस बार मियां दार्शनिक अंदाज में थे-कुछ भी हो, लेकिन यह कतई मत भूलिए कि भाजपा के लिए 13 का अंक शुभ-अशुभ दोनों ही रहा है। अब चूंकि उमाश्री ने 13 साल संन्यासी जीवन गुजारा है सो, उन्हें कठिन तपस्या का कुछ न कुछ फल तो मिलना ही चाहिए, नहीं तो...! मैंने पलटवार किया, मियां अंगुलियों पर अंक गणित का खेल खेलने से कुछ नहीं होगा। आखिर, कब तक पार्टी में सिरमौर नेताओं को अंगुलियों पर नचाया जा सकता है? ज्यादा अंगुली करना भी खुद की सेहत के लिए ठीक नहीं होता। उमाश्री अपने गोविंदाचार्य के मामने में यह भलीभांति देख चुकी हैं। मियां! अपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी-‘काम निकालने के लिए अंगुली कभी-कभार टेढ़ी भी करना पड़ जाती है’ सो उमाश्री के लिए बेहतर रहेगा हाईकमान की अंगुली को टेढ़ी चाल चलने के लिए बाध्य न किया जाए। वैसे भी उमाश्री का निलंबन वापस हुए अभी बहुत ज्यादा समय नहीं गुजरा है। मियां नेअगला सवाल दाग दिया- वो सब ठीक है, लेकिन एक स्टार को गर्दिशा में धकेलना भी कहां कि भलमनसात है? जनाब क्या आपको नहीं लगता कि कहीं कोई खिचड़ी पक रही है...? मैंने भी सवाल उछाला-मियां, तो क्या उमाश्री को अग्रिम तीन की गिनती यानि वाजपेयी और आडवाणीजी के बाद शामिल कर लिया जाना चाहिए? मियां उत्सुक थे- उमाश्री की राजनीतिक साधना को देखते हुए आखिर उन्हें पार्टी की कमान क्यों नहीं सौंपी जा सकती?
मैंने फायर किया-मियां बेवकूफी भरे सवाल मत करो, खाली कमान से कुछ नहीं होता। विरोधियों को परास्त करने के लिए तरकश में बहुतेरे तीर भी चाहिए और साध्वी अपने सारे तीर गौर साब पर छोड़ चुकी हैं।
मियां उमाश्री के घोर प्रशंसक की भूमिका में थे- जनाब! ऐसा नहीं है... साध्वी तीर चलाने में नहीं; तपस्या में यकीन रखती हैं। वो तो तीर्थ यात्रा पर जाना चाहती थीं, लेकिन पार्टी के लाल... आडवाणी ने उन्हें रोक लिया। उमाश्री तो अब भी इस पर अड़ी हुई हैं कि अगर उनके गुरुजी आज्ञा करें तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगी। मैंने व्यंग्यबाण चलाया-मियां कुर्सी का मोह अच्छे-खासों की तपस्या भंग कर देता है। जिसे एक मर्तबा राजनीति का चस्का लग गया, उसे सातों तीरथ कुर्सी के ईर्द-गिर्द नजर आते हैं। यानि जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवाय जाना कहा..। मियां सोच में थे-जनाब, मैं नहीं मानता कि उमा दीदी अकड़ू और अड़ियल हैं। आखिर पार्टी में उन्हें हैसियत के मुताबिक पद तो मिलना ही चाहिए!
मैं राजनीतिक विश्लेषक की भूमिका में था-मियां, जिन विधायकों ने अमरकंटक में बैठीं दीदी के रौद्र रूप का दीदार किया है, तनिक उनका मन टटोलिए। पता चल जाएगा कि साध्वियों को साधना किसी जटिल तपस्या करने से कम नहीं है।.... और जबकि नाराजगी की वजह सिर्फ अहम को अहमियत न मिल पाना हो] तो दिक्कतें और भी बड़ी रहती हैं। मियां ने हैरानी जताई- तो क्या... अमरकंटक में गौर साहब के रास्ते में कंटक (कांटे) की बिसात बिछाने की प्लानिंग चल रही है...? मैं महाभारत के दूरदृष्टा संजय की भूमिका में था- मियां, गौर साब को कच्चा खिलाड़ी समझने की भूल कतई मत करिए। उन्होंने अपनी आंख का आॅपरेशन करा लिया है, ताकि उनके रास्ते में बिखेरे जा रहे कांटों को वे चुन-चुनकर हटा सकें।
मियां आश्चर्यचकित थे- जनाब आपका गणित वाकई प्रशंसनीय है। शायद इसी वजह से उमाश्री ने वाजपेयी को राजनीति से संन्यास लेने का न्यौता दिया है, ताकि उम्र के विवाद में वे चुप ही रहें।
इस बार मैं सभ्य तमाशाइन की भूमिका में था- मिंया उम्रदराज लोगों के खेल में नौजवनों को कोई रुचि नहीं होती है। उन्हें पता होता है कि आज नहीं तो कल... गुजरी पीढ़ी के घुटने जवाब दे ही जाएंगे... तो फिर खामख्वाह उनके चालों में फंसकर इधर-उधर क्यों भागा जाए! बहरहाल, मियां राजनीति में कब्रखोदू एक ढूंढों; हजार मिल जाएंगे। एक सफल कूटनीतिज्ञ वहीं है, जो दूसरों की कब्र खोदने में सब्र रखता है। कहते भी हैं- सब्र का फल मीठा होता है। सो, फिलहाल उमाश्री को सब्र पर जोर देना चाहिए।



शुक्रवार, 23 मार्च 2012

कुछ नये विचार-सा; सात्विक प्रचार सा।


शुद्धतई आचार-सा; गंगाजल के सार सा।

तन सेहतमंद; मन में हर्ष-उल्लास-सा।

नये साल का आगाज; पूरी करे सब आस।