बुधवार, 25 अप्रैल 2012

ऊंची हवेली जगमग-जगमग; झोपड़ी क्यों वीरान है?




ऊंची हवेली जगमग-जगमग; झोपड़ी क्यों वीरान है?
गोदामों में गेंहू सड़ता, पब्लिक रोटी को परेशान है।

बिना रुपया काम न होता; छोटा हो या बड़ा दफ्तर
सड़ांध मारती व्यवस्था में फिर कैसे देश महान है?

चाट रहा लगतार कुपोषण लाखों नन्हीं-सी जान को!
गोल-मटोल तोंद सेठों की; अब भारत की शान है।

दिनभर भटकें युवा देश के मिलती नहीं कहीं नौकरी।
एक हमारे नेता-अफसर देखो सोने की खदान है।

मैं तो कहता; आग लगा दो इस निकम्मी सरकार को।
लगा मुखौटा जनसेवका का, जो चलाते अपनी दुकान है।

कोई टिप्पणी नहीं: